लॉकडाउन में मदद को आगे आई एयरलाइन्स कंपनियां, स्पाइसजेट ने यात्री विमान से की माल ढुलाई, इंडिगो मुफ्त पहुंचा रही राहत सामग्री
नई दिल्ली. निजी विमान सेवा कंपनी स्पाइसजेट ने मंगलवार को देश की पहली कार्गो ऑन सीट फ्लाइट का संचालन किया है। कंपनी ने दावा किया है कि स्पाइसजेट ने देश में पहली बार ने यात्रियों के बैठने की जगह पर माल ढोया है। स्पाइसजेट की इस फ्लाइट में महत्वपूर्ण सप्लाई को यात्री केबिन और बेली स्पेस में रखकर दिल्ल…